Edited By Manisha rana, Updated: 23 Apr, 2023 03:31 PM

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बावल स्थित चांदूवास पुल के पास रविवार की अलसुबह 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सीएनजी ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी...
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बावल स्थित चांदूवास पुल के पास रविवार की अलसुबह 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सीएनजी ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और भयानक आग लग गई। जहां ऑटो में सवार डेढ़ साल की मासूम जिंदा जल गई, हादसे के बाद आरोपी चालक अपने ट्रक सहित भाग गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑटो व उसमें बैठी डेढ़ साल की मासूम पूरी तरह से जल चुकी थी।
खाटूश्याम दर्शन के लिए निकले थे सभी
जानकारी के अनुसार मूलरूप से आगरा फतेहाबाद निवासी माक्खन लाल फिलहाल गुरुग्राम में परिवार सहित रह रहा है। रविवार की अलसुबह वह, पत्नी पूजा, डेढ़ साल की जाहन्वीं व सेक्टर के ही वेदप्रकाश व उसकी पत्नी रेणू और उनकी पुत्री विनिता, 8 माह की भूमि सीएनजी ऑटो में सवार होकर खाटूश्याम दर्शन के लिए निकले थे। साथ ही एक अन्य सीएनजी ऑटो में भी सेक्टरवासी सवार थे।
जिंदा जली डेढ़ साल की मासूम
बताया जा रहा है कि जब वह सुबह लगभग 3 बजे बावल के पास चांदूवास पुल के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे माक्खन लाल का ऑटो पलट गया और इससे पहले की सवारियां ऑटो से निकलती उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में ऑटो में सवार सभी लोग किसी तरह निकल गए, लेकिन डेढ़ माह की जाहन्वी उसमें फंस गई। ऑटो में सवार सभी के कपड़ों में आग लग चुकी थी। माक्खन ने जाहन्वी को बचाने का भरकस प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप के चलते वह ऑटो के पास नहीं जा सका। सूचना के बाद पुलिस व दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन जब तक ऑटो में लगी आग को बुझाया जाता। तब तक ऑटो व उसमें फंसी मासूम जाहन्वीं पूरी तरह जल चुकी थी। वहीं पुलिस ने सभी घायलों को रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भिजवाया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)