बीडीपीओ कार्यालय के बाहर दो गुटों में जमकर मारपीट, निशानदेही को लेकर हुआ विवाद
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 20 Feb, 2023 11:10 PM

सढौरा बीडीपीओ कार्यालय के बाहर निशानदेही को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।
यमुनानगर(सुमित): सढौरा बीडीपीओ कार्यालय के बाहर निशानदेही को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान झगड़े में महिलाएं भी शामिल थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच और दोनों पक्षों को शांत कराया।
बता दें कि साढौरा के गांव सरावां में कई दिनों से निशानदेही को लेकर दो गुटों में आपस में रंजिश का माहौल बना हुआ था। जब प्रसाशन द्वारा गोचरान व पंचायती जमीन की निशान देही करवाई जा रही थी। तभी कब्ज़ा धारी लोगों ने किसान संगठन आड़ में निशानदेही को रुकवा दिया गया था। जिसका गांव वालों ने विरोध किया था और दोबारा प्रशासन से निशानदेही की मांग की और धरना प्रदर्शन भी किया था। उसी निशानदेही को लेकर गांव के लोग बीडीपीओ कार्यालय में इकठ्ठा हुए, जहां पर दोनों गुट आमने सामने हो गए। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की गई।
वहीं थाना प्रभारी धर्म पाल ने बताया कि कि ये झगड़ा इनका निशानदेही को लेकर चल रहा है। हमे सूचना मिली थी कि बीडीपीओ कार्यालय में दोनों गुटों में झगड़ा हो गया है और पुलिस ने दोनों गुटों के लोगो को समझाकर शांत कर दिया है। दूसरी तरफ बीडीपीओ शामलाल ने बताया कि दोनों पक्षो को 22 तारीख को सरावां गांव में पंचायती जमीन की निशानदेही का काम अधुरा रह गया है,उसे पूरा करवा दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर इनेलो का प्रदर्शन, आदित्य चौटाला बोले- सैनी सरकार फैसले लेने में कमजोर

Ambala News: हैप्पी कार्ड लेने के लिए फोन कर रहे रोडवेज कर्मी, लेकिन लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

रोडवेज बस चालक और परिचालक ने की दादागिरी, युवक का अपहरण कर की मारपीट, मोबाइल छीना

Rain: हरियाणा में बदला मौसम का मिसाज, कई शहरों में जमकर बरसे बादल

पंजाब-हरियाणा में जल विवाद के बीच BBMB निदेशक तब्दील, इन्हें मिली जिम्मेदारी

पंजाब-हरियाणा में जल विवाद: गृह मंत्रालय में बीबीएमबी की बैठक शुरू

मामूली विवाद पर युवक पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक, PGI चंडीगढ़ रेफर

रुपयों के विवाद में कैमिस्ट ने की थी युवती की हत्या, सूटकेस में शव को जंगल में फेंका

विवादों के बीच BBMB में बड़ा फेरबदल, छह अफसरों के तबादले

जल विवाद के मुद्दे पर हरियाणा की सभी पार्टियां एकजुट, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक