Edited By Mohammad Kumail, Updated: 26 Jun, 2023 06:59 PM
जिले में लूट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश खुलेआम खाकी के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला कैथल का है जहां रविवार को तीन बदमाशों ने एक 25 वर्षीय युवक से बंदूक की नोक पर एक बलेनो कार छीन ली थी...
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : जिले में लूट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश खुलेआम खाकी के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला कैथल का है जहां रविवार को तीन बदमाशों ने एक 25 वर्षीय युवक से बंदूक की नोक पर एक बलेनो कार छीन ली थी। जिसके बाद युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
कुरुक्षेत्र की अमीन रोड पर शाहदरा कॉलोनी निवासी गुलशन कुमार के शिकायत के अनुसार चंदलाना गांव के पास नेशनल हाईवे 152-D के पुल के नीचे मोटरसाइकिल पर आए 3 बदमाशों ने उसकी बलेनो गाड़ी छीन ली। शिकायत में गाड़ी का नंबर PB10HJ9111 बताया गया है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
डीएसपी हेड क्वार्टर उमेद सिंह के अनुसार कुरुक्षेत्र निवासी गुलशन चंदलाना गांव के नजदीक नेशनल हाईवे 152D के पुल के नीचे अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने पिस्तौल दिखाकर उसकी बलेनो गाड़ी छीन ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)