Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jan, 2025 12:57 PM
फतेहाबाद की इंडस्ट्रीयल एरिया में आज चप्पल फैक्ट्री में दुर्लभ प्रजाति ब्लैक हेडेड का सांप निकल आया। वहां कर्मचारियों ने तुरंत स्नेक मैन पवन जोगपाल को बुलाया। स्नेक मैन जोगपाल ने सांप को पकड़कर वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया।
फतेहाबाद (रमेश कुमार): शहर की इंडस्ट्रीयल एरिया में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चप्पल फैक्ट्री में सांप निकल आया। वहां कर्मचारियों ने तुरंत स्नेक मैन पवन जोगपाल को बुलाया। स्नेक मैन जोगपाल ने सांप को पकड़कर वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया। सांप दुर्लभ प्रजाति ब्लैक हेडेड स्नेक था, जो अधिकतर रेगीस्तानी इलाकों में ही पाया जाता है। सांप पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
स्नेक मैन पवन ने बताया कि उन्हें आज सुबह फतेहाबाद के हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया की जूता चप्पल फैक्ट्री से कारिंदों ने फोन कर बताया कि फैक्ट्री के कमरे में पड़े माल में सांप बैठा है, जिस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों को देखकर सांप फर्श में बने एक सुराख में अंदर घुस गया, लेकिन उसकी पूंछ नजर आ रही थी। इस पर उन्होंने बड़ी सावधानी से फर्श को तोड़कर सांप को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। इससे सांप को भी हानि नहीं पहुंची। जब सांप बाहर निकाला तो देखा कि यह दुर्लभ प्रजाति ब्लैक हेडेड स्नेक था। यह सांप गहरे पीले और भूरे रंग का होता है और इसका सिर काले रंग का होता है।
स्नेक मैन ने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसके डसने से संक्रमण फैल सकता है। यह सांप साथ लगते राजस्थान एरिया में पाया जाता है। अब तक फतेहाबाद में इस तरह के दर्जनभर सांप निकल चुके हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)