ऐलनाबाद अनाज मंडी में सरसों का उठान ना होने से परेशान किसान, कैमरा पहुंचते ही आनन-फानन में शुरू हुई खरीद

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 30 Apr, 2023 04:55 PM

farmers upset due to non lifting of mustard in sirsa grain market

शहर की एडिशनल अनाज मंडी में आज सुबह सरसों की खरीद शुरू न होने के कारण अलग-अलग गांवों से अपनी सरसों मंडी में लेकर आए किसानों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना): शहर की एडिशनल अनाज मंडी में आज सुबह सरसों की खरीद शुरू न होने के कारण अलग-अलग गांवों से अपनी सरसों मंडी में लेकर आए किसानों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान करीब 100 ट्रालियों की लाइन एडिशनल मंडी में लग गई। वहीं किसानों ने बताया कि उनकी सरसों की तुलाई नहीं हो रही और टोकन भी नहीं काटे जा रहे हैं। इस बीच मीडिया के पहुंचते ही आनन-फानन में खरीद शुरू कर दिया गया।

बता दें कि किसानों ने रात 2 बजे से ही एडिशनल मंडी में आकर लाइन में लग गए थे, लेकिन अभी तक टोकन नहीं कटे हैं।  अब खरीद एजेंसी के कर्मचारी उनको वापस जाने को कह रहे हैं और उनको कहा जा रहा है कि आज टोकन नहीं काटे जाएंगे, क्योंकि पहले ही खरीदी जा चुकी सरसों की लिफ्टिंग अभी तक नहीं हुई है। वहीं किसानों ने कहा कि अगर ऐसा है तो उनको पहले सूचना दे देनी चाहिए थी। वह दूर-दूर से अपनी सरसों को लेकर एडिशनल अनाज मंडी में पहुंचे हुए हैं। किसानों ने कहा कि आज मौसम भी खराब है और ज्यादातर किसानों के पास सरसों को ढकने के लिए कोई प्रबंध नहीं है। अगर उनका नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

मिठी सुरेरा के किसान जगदीश ने बताया कि उनका टोकन कल का कटा हुआ है, लेकिन सरसों की तुलाई अभी तक नहीं हुई है। इसी तरह गांव कर्मशाना से आए किसान सजन कुमार ढाणी बचन सिंह से आए किसान गुरमंगल सिंह ने बताया कि किसानों की 1 दिन में केवल 25 क्विंटल सरसों ही खरीदीं जा रही है। किसान गुरमंगल सिंह ने बताया कि उन्होंने पोर्टल पर 75 क्विंटल  सरसों रिकॉर्ड करवाई हुई है। इसलिए उनको 3 बार आकर लाइन में लगना पड़ेगा। सरकार को इस समस्या को हल करने के लिए एक किसान की पूरी सरसों एक बार में ही तोले जाने के आदेश दिए जाने चाहिए, ताकि किसानों को बार-बार लाइन में ना लगना पड़े। किसानों ने कहा कि हैफेड के मैनेजर राजेंद्र कुमार द्वारा किसानों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। सरसों की लिफ्टिंग शीघ्र करवाने के कोई प्रयास किए जा रहे हैं‌‌। आखिर पत्रकारों द्वारा किसानों की इस समस्या को गंभीरता से उठाने के बाद उच्च अधिकारी हरकत में आए और एडिशनल अनाज मंडी में आनन फानन में सरसों का तोल शुरू किया गया।

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!