Haryana Top : किसानों ने किया पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के आवास का घेराव, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 12 Sep, 2023 06:29 AM

farmers surrounded the residence of panchayat minister devendra singh babli

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों किसानों द्वारा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के आवास का घेराव किया गया है। घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में किसान मंत्री देवेंद्र बबली के निवास पर पहुंचे। इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ हल्की धक्का-मुक्की...

डेस्क : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों किसानों द्वारा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के आवास का घेराव किया गया है।  घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में किसान मंत्री देवेंद्र बबली के निवास पर पहुंचे। इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके चलते एक महिला घायल हुई है। यह महिला नरवाना कें गांव कलोदा की रहने वाली है। महिला भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक की उप प्रधान बताई गई है।

कांग्रेस प्रजातांत्रिक पार्टी है, सबको अपनी बात रखने का है अधिकार, गुटबाजी के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया जवाब

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की लहर चलने लगी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला शुरू हो गया है।

स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचकर CM खट्टर ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से की मुलाकात की, लिया आशीर्वाद

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास (अमृतसर) पहुंचकर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

PPP मॉडल को हुड्डा ने बताया परमानेंट परेशानी पत्र, कहा- मैं सीएम पद का प्रबल दावेदार हूं और रहूंगा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल के एसबीएस स्कूल में जन मिलन कार्यक्रम किया। जन मिलन कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आया है।

कैथल में होने वाली रैली का न्योता देने महेद्रगढ़ पहुंचे अभय चौटाला, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

इनेलो आगामी 23 सितंबर को कैथल में चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर बड़ी रैली करने जा रही है। इसको लेकर आज महेंद्रगढ़ की रामलीला मैदान में इनेलो की जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया।

रहस्य बना ASI हत्याकांड : एक या दो नहीं बल्कि सात गोलियां मारकर नहर में फेंका शव, पानीपत में तैनात था जवान

किसने की ASI ऋषि पाल की हत्या? आखिर क्यों किया गया ऋषि पाल का मर्डर? ऋषि पाल की हत्या के बाद नहर में क्यों फेंक दिया शव? ये वो सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस ढूंढ रही है। एक पुलिस के जवान की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस कड़ियां जोड़ रही है।

प्रदेश के स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार कर रही काम: कंवरपाल गुर्जर

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। 

इशिता कौर का KBC में हुआ चयन,12 सितंबर की रात अमिताभ बच्चन के सवालों का देंगी जवाब

12 सितंबर की रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले केबीसी शो में ऐलनाबाद के तहसीलदार रह चुके विवेक गोयल की धर्मपत्नी इशिता कौन बनेगा करोड़पति हॉट सीट पर बैठेगी और वह अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी। 

सोनीपत में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत

शहर में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक तेज रफ्तार कार गांव ककरोई के पास अनियंत्रित होकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिर गई और कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 

MP नायब सिंह सैनी ने दिशा की बैठक में 33 एजेंडों पर की चर्चा, अधिकारियों को दी सख्त नसीहत

सांसद नायब सिंह सैनी ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास संयोजन और निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक ली। सरकार की कई योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की सासंद ने समीक्षा की। सांसद नायब सैनी ने दिशा की बैठक के 33 एजेंडों पर अधिकारियों से चर्चा की।

झूठा निकला 200 करोड़ का दावा, विक्रम के खाते में मिले 28 हजार, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पिछले दिनों गांव बेरला निवासी विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए की राशि जमा होने पर सुर्खियों में आए मामले का दादरी पुलिस ने पटाक्षेप किया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!