Edited By Saurabh Pal, Updated: 19 Sep, 2023 09:50 AM

गांव सिरसल से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां खेत में काम करने जा रहे किसान को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिरसल निवासी राजेश कुमार उर्फ चांद (38 साल) के रूप में हुई है। राजेश गांव में ही खेती करता था।
कैथल(जयपाल रसूलपुर): गांव सिरसल से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां खेत में काम करने जा रहे किसान को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिरसल निवासी राजेश कुमार उर्फ चांद (38 साल) के रूप में हुई है। राजेश गांव में ही खेती करता था। सोमवार को खेत में धान कटाई के लिए कंबाइन आने वाले थी। वह कंबाइन के इंतजार में गांव के हाबड़ी चौक पर खड़ा था। राजेश दोपहर 12 बजे कंबाइन के ड्राइवर व मजदूरों के लिए चाय लेने बाइक पर खेत से घर जा रहा था।
उसी समय हाबड़ी की तरफ से तेज गति व लापरवाही से आई-20 कार चालक आया। जिसने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राजेश उछलकर सड़क पर जा गिरा। गिरते ही उसका सिर सड़क पर लगा और खून बहने लगा। आसपास काफी संख्या में लोग इक्ट्ठा हो गए। आरोपी चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। राजेश को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाला चालक कार को तेज गति से चला रहा था। जिसकी स्पीड 100 से ज्यादा थी। हादसा इतना भयानक था कि राजेश टक्कर लगने पर 10 फिट उपर उछलकर सड़क पर गिरा और सिर से खून बहने लगा। राजेश अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गया है। पत्नी काफी समय से बीमार रहती है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।
पूंडरी थाना से जांच अधिकारी एसआई महिपाल ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच के बाद जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)