Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Dec, 2024 08:53 PM
कैथल के गुहला चीका में मंगलवार को किसान ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले किसान ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। मृतक की पहचान..
गुहला/चीका (कपिल शर्मा) : कैथल के गुहला चीका में मंगलवार को किसान ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले किसान ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। मृतक की पहचान तरसेम निवासी गांव मलिकपुर के रूप में हुई है। सुसाइड नोट में किसान ने आढ़ती को अपनी मौत को जिम्मेदार बताया है।
किसान के सुसाइड के बाद गुस्साए परिजनों ने रोड़ पर जाम लगा दिया। परिजनों ने आढ़ती के खिलाफ केस दर्ज करने उसकी गिरफ्तारी की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार किसान तरसेम ने खेत में जहरीली दवा पी ली। परिजनों ने जब संभाल पाते किसान की जान जा चुकी थी। इसके पहले उसने वीडियो बनाई। किसान की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर गांव मलिकपुर में शव रख कर रोड जाम कर दिया। सूचना के बाद गुहला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
डीएसपी सुशील ने बताया कि एक किसान ने किसी का नाम लेकर आत्महत्या की है। पुलिस ने आरोपी को काबू कर कहा कि जो भी कार्रवाई बनती है पुलिस सख्ती से करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)