Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Oct, 2025 08:39 PM

देर शाम गोहाना क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच खरखोदा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : देर शाम गोहाना क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच खरखोदा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गांव खेड़ी दमकन में सीआरपीएफ जवान कृष्ण की हत्या के मामले में वांछित 2 आरोपी निशांत और अजय को पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में सिविल अस्पताल खरखोदा में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों बदमाश लंबे समय से फरार थे और इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ की गहनता से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)