Edited By Isha, Updated: 08 Nov, 2025 03:29 PM

हरियाणा में पानीपत पुलिस को ऑपरेशन ट्रेक डाउन (Operation Track Down) के तहत देर रात बड़ी कामयाबी मिली है। शाहपुर-ज्वाहरा मोड़ पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पानीपत: हरियाणा में पानीपत पुलिस को ऑपरेशन ट्रेक डाउन (Operation Track Down) के तहत देर रात बड़ी कामयाबी मिली है। शाहपुर-ज्वाहरा मोड़ पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये तीनों आरोपी 13 अक्टूबर की रात अपने साथियों के साथ विकास नगर क्षेत्र में एक घर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के बाद फरार हो गए थे। इस वारदात को लेकर थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हमले के पीछे जमीनी विवाद मुख्य कारण था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भूपेंद्र सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल ऑपरेशन टीम गठित करने के आदेश दिए थे। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर विजय के नेतृत्व में बनी टीम ने शनिवार तड़के सूचना के आधार पर शाहपुर-ज्वाहरा मार्ग पर नाकाबंदी की।
जब पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने करीब चार राउंड फायर किए। इसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए, जबकि तीसरा भागने की कोशिश में पकड़ लिया गया। घायल आरोपियों को तत्काल पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो देशी कट्टे, एक पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं।
तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि उनके नेटवर्क और बाकी फरार साथियों का पता लगाया जा सके। एसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत यह पुलिस की बड़ी सफलता है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारी टीमें पूरी सतर्कता से काम कर रही हैं।किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।