Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Sep, 2025 07:01 PM

कुरुक्षेत्र में गांव तिगरी खालसा के समीप कुरुक्षेत्र सीआईए 2 की टीम के साथ दो बदमाशों के मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश की टांग में गोली लगी है। तो
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर): गांव तिगरी खालसा के समीप कुरुक्षेत्र सीआईए 2 की टीम के साथ दो बदमाशों के मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश की टांग में गोली लगी है। तो वहीं दूसरे बदमाश को टीम ने सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया है। कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम घायल आरोपी को एलएनजेपी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों बदमाशों की पहचान रवि उर्फ निंजा निवासी गांव रंभा और सेंटी निवासी गांव कंवार खेड़ी के रूप में हुई है। रवि उर्फ निंजा बीते दिनों करनाल में स्तिथ ठेके पर हुए गोली कांड में भी शामिल था।
कुरुक्षेत्र CIA2 के प्रभारी मोहन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद वह टीम के साथ गांव तिगरी खालसा पहुंचे, जहां पर पुलिस पार्टी को देखकर 2 बदमाशों ने टीम पर गोलियां चला दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। इसमें एक बदमाश की टांग में गोली लगी है और दूसरे बदमाश को सुरक्षित काबू कर लिया गया है।
सीआईए2 के प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि दोनों आरोपी पर कई धाराओं में पहले भी कई मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों की पहचान रवि उर्फ निंजा निवासी गांव रंभा और सेंटी निवासी गांव कंवार खेड़ी के रूप में हुई है। आरोपी रवि उर्फ निंजा बीते दिनों करनाल में स्थित ठेके पर गोलीकांड में भी शामिल था।