Edited By Isha, Updated: 03 Sep, 2023 12:04 PM

: हरियाणा के कैथल में हैफेड के एक गोदाम में सरकारी डिपो पर गरीबों के लिए भेजे जाने वाले राशन में धांधली पाई गई है। दरअसल, हैफद विभाग के कुछ आधिकारीयों की मिलीभगत जींद रोड स्थित गोदाम में रखी गेहूं के कट्टों में गड़बड़ी करने की फिराक में पानी का छिड़काव...
कैथल: हरियाणा के कैथल में हैफेड के एक गोदाम में सरकारी डिपो पर गरीबों के लिए भेजे जाने वाले राशन में धांधली पाई गई है। दरअसल, हैफद विभाग के कुछ आधिकारीयों की मिलीभगत जींद रोड स्थित गोदाम में रखी गेहूं के कट्टों में गड़बड़ी करने की फिराक में पानी का छिड़काव किया जा रहा था। गेहूं की बोरियों पर पानी का छिड़काव करने की सूचना जब मीडिया कर्मियों के माध्यम से अधिकारियों मिली तो तो हैफेड विभाग के एमडी सुरेश वैध तुरंत मौके पर पहुंचे । जांच के लिए 4 सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया जो दोपहर 2:00 बजे तक इस पूरे मामले पर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी इसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सूचना के बाद जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो आनन फानन में विभाग के कर्मचारी गोदाम का गेट बंद करते हुए नजर आए। इस संदर्भ में फोन के माध्यम से हैफेड के चैयरमैन कैलाश भगत को भी सूचना दी गई जिस पर उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में दोषी कर्मचारी व अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा जांच में जिसका भी दोष पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि कैथल में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी हैफेड विभाग के प्योधा रोड स्थित गोदाम में इसी तरह गेहूं पर पानी डाला जा रहा था जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारी व एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।