Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jun, 2023 12:10 PM
हरियाणा सरकार जल्द ही बहादुरगढ़ के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। यहां से होकर गुजरने वाली दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दी जा चुकी है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हरियाणा सरकार जल्द ही बहादुरगढ़ के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। यहां से होकर गुजरने वाली दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दी जा चुकी है। सीएम मनोहर लाल ने इस बार के बजट के दौरान यहां एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी की थी। दिल्ली- रोहतक रेल लाइन पर स्थित टिकरी बॉर्डर से आसौदा रेलवे स्टेशन तक यह एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस रेल कॉरिडोर के कारण यहां रोजाना होने वाले हादसों में कमी आएगी।

हर साल 100 से ज्यादा लोगों की होती है मौत
दरअसल दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर अकेले बहादुरगढ़ जीआरपी थाने के अंतर्गत हर साल 100 से ज्यादा लोगों की मौत रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के चक्कर में होती है। बहादुरगढ़ से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन शहर को दो हिस्सों में बांटती है। एक हिस्सा शहर का तो वहीं दूसरी तरफ लाइनपार क्षेत्र मौजूद है। बहादुरगढ़ की आधी से ज्यादा आबादी रेलवे लाइन पार करने के बाद आने वाले लाइनपार क्षेत्र में रहती है। इन लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी बहादुरगढ़ शहर आना होता है और जल्दबाजी के चक्कर में लोग रेलवे क्रॉस करते हैं। जिसकी वजह से आए दिन यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेन की चपेट में आने से काल का ग्रास बन जाते हैं।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक का कहना है की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा को अमलीजामा पहनने की कवायद शुरू होने जा रही है। जल्द ही हरियाणा सरकार और रेलवे विभाग के अधिकारी यहां का दौरा करेंगे और मौजूदा स्थिति के विश्लेषण के बाद रेल कॉरिडोर के स्वरूप को डिजाइन किया जाएगा। एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनने से लाइनपार क्षेत्र और शहर का जुड़ाव सीधा हो जाएगा रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। इतना ही नहीं जो अंडरपास बनाया गया है। उसमें भी बरसात के समय पानी भर जाता है जिसमें डूबने के कारण एक व्यक्ति अपनी जान गवां चुका है। भविष्य में होने वाले इस तरह के हादसों पर भी रोक लग सकेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)