Edited By Mohammad Kumail, Updated: 05 Aug, 2023 05:24 PM

जनसमस्यायें सुनने हिसार पहुंचे बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का शनिवार को तल्ख तेवर देखने को मिला। जमावड़ी गांव के लोगों की शिकायत पर बिजली मंत्री ने एसडीओ को चार्जशीट व जेई को सस्पेंड कर दिया...
हिसार (विनोद सैनी) : जनसमस्यायें सुनने हिसार पहुंचे बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का शनिवार को तल्ख तेवर देखने को मिला। जमावड़ी गांव के लोगों की शिकायत पर बिजली मंत्री ने एसडीओ को चार्जशीट व जेई को सस्पेंड कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत थी कि उनके गांव में 15 ट्रांसफर लगे हैं, लेकिन किसी में भी हैंडल नहीं है। इसको सुनते ही मंत्री आग बबूला हो गए और अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए कहा कि स्टोर में रखा समान क्या कर रहा है। इस दौरान जमावड़ी के सरपंच ने बिजली मंत्री से कहा कि उनका पूरा गांव भाजपा के साथ है, थोड़ा कर्मचारियों पर भी ध्यान दो।
वहीं मंगाली गांव के लोगों ने बिजली मंत्री से लाइनमैन के गांव में न रहने की शिकायत दी। जिस पर उन्होंने एसडीओ को आदेश दिए कि इसे चेक करें। मंत्री ने कहा कि जेई और लाइनमैन को यहीं पर बुलाओ। लाइनमैन को आज ही बदलो। अगली बार शिकायत आई तो चार्जशीट कर दूंगा। इससे पहले उन्होंने बिजली अधिकारियों की मीटिंग भी ली। बिजली मंत्री हर माह हिसार में बिजली से संबंधित जनता की शिकायतें सुनते हैं। जनता दरबार में कई बार बिजली मंत्री अपने ही महकमें के अधिकारियों को लताड़ लगाते हैं और उन्हें तबादला करने की चेतावनी भी देते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)