Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Nov, 2025 06:01 PM

बिजली निगम ने इस जिले में घर-घर जाकर सोलर सिस्टम लगाने की तैयारी पूरी कर ली है।
करनाल : बिजली निगम ने करनाल जिले में घर-घर जाकर सोलर सिस्टम लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत अब निगम की टीमें गांवों और शहरी इलाकों में पहुंचकर सर्वे करेंगी और लोगों को सोलर ऊर्जा के लाभों के बारे में जागरूक करेंगी। विभाग ने इस अभियान के लिए लाइनमैन से लेकर एसडीओ स्तर तक की एक विशेष टीम गठित की है, जो 18 सब-डिवीजनों में तेजी से काम कर रही है। मुख्यालय ने जिले को 500 सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य दिया है।
अधिकारियों के अनुसार सोलर पैनल केवल उन्हीं मकानों पर लगाए जाएंगे, जिनकी छतें मजबूत और सपाट हों, ताकि तकनीकी ख़ामियों या दुर्घटनाओं की आशंका न रहे। इसके लिए संभावित लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है।
गौरतलब है कि यह योजना फरवरी 2024 में शुरू की गई थी। इसके तहत उपभोक्ताओं को पहले आवेदन करना आवश्यक है। मौजूदा प्रावधानों के अनुसार, दो किलोवाट तक के प्लांट पर 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट सब्सिडी दी जा रही है, जबकि तीन किलोवाट तक 78 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध है।
कम आय वर्ग के पात्र परिवारों को दो किलोवाट सिस्टम पर केंद्र सरकार से 60 हजार रुपये और राज्य सरकार से 50 हजार रुपये अतिरिक्त सब्सिडी मिलती है। वहीं 1.5 से 3 लाख रुपये आय वाले परिवारों को केंद्र से 60 हजार और राज्य सरकार की ओर से 20 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)