बिजली विभाग टीम पर हमला हमला, जान बचाकर भागे कर्मचारी...बस इतनी सी बात से हुई लड़ाई

Edited By Isha, Updated: 18 Jan, 2025 12:10 PM

electricity department team attacked employees ran away to save their lives

हिसार के गांव सुलखनी में गुरुवार सुबह उपभाेक्ता व ग्रामीणाें ने बिजली विभाग टीम पर हमला कर दिया। हमले में राजली वासी एएलएम जरनैल सिंह, एएलएम राहुल सैनी व बुगाना निवासी लाइनमैन सूरजभान काे चाेटें आई हैं। टीम जान बचाकर

हिसार  (विनोद): हिसार के गांव सुलखनी में गुरुवार सुबह उपभाेक्ता व ग्रामीणाें ने बिजली विभाग टीम पर हमला कर दिया। हमले में राजली वासी एएलएम जरनैल सिंह, एएलएम राहुल सैनी व बुगाना निवासी लाइनमैन सूरजभान काे चाेटें आई हैं। टीम जान बचाकर सब डिवीजन बाडो पट्टी पहुंची। घायल राजली निवासी एएलएम जनरल सिंह को हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं उपभोक्ता गुरमीत का कहना है कि उसका पिछला बिल भरा हुआ है। बिल गलत आया हुआ है। इस पर कर्मचारियों ने कहा कि दफ्तर जाकर उसे ठीक करवा लो। सुलखनी गांव में बिजली विभाग टीम 21 बकायेदारों उपभोक्ताओं की सूची लेकर पहुंची थी।

बरवाला पुलिस को बाडो पट्टी सब डिवीजन के एसडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग कर्मचारी लाइनमैन सूरजभान, राहुल, जरनैल करीब 11:30 बजे विभाग के आदेशानुसार डिफॉल्टर अमाउंट की रिकवरी कर रहे थे। इस दौरान वहां पर मौजूद गुरमीत, मनु व अन्य गांव के लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचरियों के उपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों को चोटें आईं। पुलिस ने शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर गुरमीत, मनु व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

 एक वीडियो में भी सामने आया कि कर्मचारी बिजली के खंभे पर डिफाल्टर उपभोक्ता का मीटर उखाड़ रहा था। इस दौरान एक युवक भड़क जाता है विरोध करता है। इस दौरान युवक व एक महिला ने कर्मचारियों से हाथापाई करनी शुरू कर दी। धान्सू निवासी एएलएम राहुल सैनी ने बताया कि मैं वीडियो बना रहा था। इस दौरान युवक भड़क गया और धमकाते हुए कहा कि मीटर का कनेक्शन लगा कर जाना पड़ेगा। मीटर नहीं लेकर जाने देंगे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!