Edited By Saurabh Pal, Updated: 03 Jul, 2023 12:39 PM

जिले की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई दिखेंगी। हाल ही में दिल्ली से आई टीम ने हिसार बस स्टैंड का चार्जिंग स्टेशन व वर्कशॉप बनाने के निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने रोडवेज के अधिकारियों से बातचीत कर बस स्टैंड में तीन चार स्थानों को...
हिसार : जिले की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई दिखेंगी। हाल ही में दिल्ली से आई टीम ने हिसार बस स्टैंड का चार्जिंग स्टेशन व वर्कशॉप बनाने के निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने रोडवेज के अधिकारियों से बातचीत कर बस स्टैंड में तीन चार स्थानों को चिन्हित किया है। यह टीम जल्द ही दोबारा बस स्टैंड का निरीक्षण करने आएगी। वहीं बता दें कि हरियाणा रोडवेज को 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। पहले चरण में 50 बसें डिपो को मिलेंगी
बस अड्डे में इलेक्ट्रिक बसों को खड़ा करने, बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट और खराब बसों को ठीक करने के लिए वर्कशॉप का बनाई जाएगी। इन बसों को चार्ज करने के लिए 8 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं, इलेक्ट्रिक बसों के रूट पहले ही फाइनल किए जा चुके हैं। इसकी एक सूची भी मुख्यालय को भेजी जा चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही हिसार डिपो में इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेंगी।
रोडवेज महा प्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि हमारी ओर से इलेक्ट्रिक बसों के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हाल ही में दिल्ली से पहुंची टीम ने वर्कशॉप स्थान चिन्हित किया था। जल्द दोबारा टीम आकर बाकी बचे कामों को फाइनल करेगी।
हिसार में आने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा खासकर ग्रामीण रूटों पर मिलेगी। इन बसों को अप डाउन मिलाकर कुल 200 किलोमीटर के रेंज में ही भेजा जाएगा। ऐसे में विभिन्न शिक्षण संस्थानों, कॉलेज, स्कूलों, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होगी। ग्रामीण रूटों पर बसें चलाने के लिए विद्यार्थी कई बार धरना प्रदर्शन कर बसें रोककर जाम लगा चुके हैं। लेकिन अब जल्द ही विद्यार्थियों की समस्या खत्म होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)