Edited By Shivam, Updated: 30 Sep, 2019 12:18 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, इसके लिए चुनाव आयोग नित नए प्रयोग कर रहा है। रविवार को रोहतक में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विदेशी कलाकारों का सहारा लिया।
रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, इसके लिए चुनाव आयोग नित नए प्रयोग कर रहा है। रविवार को रोहतक में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विदेशी कलाकारों का सहारा लिया।

विदेशी कलाकार रोहतक के एक निजी स्कूल में युवा महोत्सव के कार्यक्रम में आए हुए थे, जिन्होंने शहर में लोगों को स्वच्छता और वोटिंग के प्रति जागरूक करते हुए एक रैली निकाली। रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई श्रीराम रंगशाला में संपन्न हुई।
