चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: परिजन हैं डिफाल्टर तो भी महिला उम्मीदवार कर सकेंगी नामांकन

Edited By Manisha rana, Updated: 15 Oct, 2022 06:58 PM

election commission big decision sunil jaglan complaint

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने उन महिलाओं को भी नामांकन अधिकार दे दिया है जिनके परिवारिक सदस्य बिजली निगम अथवा अन्य विभाग के डिफाल्टर हैं...

चंडीगढ़ : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने उन महिलाओं को भी नामांकन अधिकार दे दिया है जिनके परिवारिक सदस्य बिजली निगम अथवा अन्य विभाग के डिफाल्टर हैं। आयोग ने यह कार्रवाई सेल्फी विद डॉटर के संस्थापक सुनील जागलान की शिकायत पर की है। शनिवार को चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि सेल्फी विद डॉटर फाऊंडेशन द्वारा हरियाणा से पांच महिला उम्मीदवारों को पंचायत चुनाव के लिए तैयार किया गया है, जिसमें भिवानी की पिंकी को उनके ससुर के नाम से पड़े बिजली बिल के कारण एसडीओ ने एनओसी देने से इनकार कर दिया था। सेल्फी विद डॉटर फाऊंडेशन के संयोजक एवं बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने कहा कि यह सब कार्य पंचायती राज एक्ट के सैक्शन-175 की अवमानना है। एक्ट के सैक्शन में साफ तौर पर बिजली विभाग या बकाया लोन से जुड़ी एनओसी संबंधित हिदायत सिर्फ उम्मीदवार के लिए है न कि पूरे परिवार के लिए। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार के मौखिक आदेश पर बिल व लोन वसूलने के लिए महिला अधिकारों का हनन किया जा रहा है। 

सुनील जागलान ने कहा कि उम्मीदवार के नाम अगर बिजली मीटर या लोन नहीं है तो उस समय विभाग व बैंकों को उम्मीदवार को नियमानुसार एनओसी देनी चाहिए। सुनील जागलान ने इस पर तुरंत कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ऑफिस, हरियाणा राज्य महिला आयोग, विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक, राष्ट्रीय महिला आयोग, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली, हरियाणा राज्य चुनाव आयोग व केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली, मानवाधिकार आयोग को लिखा है। जागलान की शिकायत का संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श किया। इस मामले में कानूनी राय के बाद उन महिलाओं को नामांकन का अधिकार दे दिया जिनके पति अथवा ससुर किसी भी विभाग के डिफाल्टर हैं। चुनाव आयुक्त द्वारा इस संबंध में शिकायकर्ता सुनील जागलान को भी सूचित किया गया। इस बीच आयोग ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर परिजनों के डिफाल्टर होने के बावजूद महिलाओं के नामांकन स्वीकार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुनील जागलान हरियाणा राज्य के जींद जिले के बीबीपुर गांव के वही सरपंच हैं जिन्होंने  वर्ष 2012 में बेटी बचाओ अभियान शुरू हुआ एवं उनके द्वारा शुरू किए गए सेल्फ़ी विद् डॉटर अभियान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने छह बार मन की बात व अमेरिका व इंग्लैंड के कार्यक्रमों में सराहना की। इसके अलावा वर्ष 2016 में सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल को तत्कालीन राष्ट्रपति ने प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन द्वारा गोद लिए गए 100 गांवों में लागू किया और सुनील जागलान को 50 लाख रूपए का अनुदान भी दिया। सुनील जागलान के अभियान बेटियों के नाम नेमप्लेट, माहवारी की जागरूकता के लिए शुरू किए पिरियड चार्ट जैसे सैकड़ों अभियान अन्तर्राष्ट्रीय सुर्खियां बटोर चुके हैं। सुनील जागलान पर बनीं डॉक्यूमेंटरी फि़ल्म सनराइज़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है तथा सयुंक्त राष्ट्र द्वारा इस फि़ल्म को विश्व के 73 देशों में दिखाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!