Edited By Isha, Updated: 24 Aug, 2024 08:00 AM
शहर के स्वामी नगर से दो दिन पूर्व लापता हुई बुजुर्ग का शव शनिवार को मिनी बाईपास के पास झाड़ियों से बरामद हुआ। मृतक बुजुर्ग के दोनों पांव कटे हुए हैं जबकि उसके चेहरे पर भी चोटों के निशान है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक...
फतेहाबाद: शहर के स्वामी नगर से दो दिन पूर्व लापता हुई बुजुर्ग का शव शनिवार को मिनी बाईपास के पास झाड़ियों से बरामद हुआ। मृतक बुजुर्ग के दोनों पांव कटे हुए हैं जबकि उसके चेहरे पर भी चोटों के निशान है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि शहर फतेहाबाद पुलिस ने 21 अगस्त को स्वामी नगर निवासी मोहन की शिकायत पर उसके 90 वर्षीय दादा रामदित्ता के लापता होने बारे केस दर्ज किया था। मोहन ने कहा कि सुबह वह अपने दादा रामदित्ता के साथ बीघड़ रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में पेंशन दिलवाने के लिए गया था। उस समय बैंक बंद होने के कारण उसने अपने दादा को बैंक के बाहर बिठाया और अपने निजी काम से शहर चला गया।
करीब आधे घंटे बाद जब वह वापस बैंक में गया तो वहां उसके दादा नहीं थे। जब उसने इस बारे बैंक कर्मचारियों से पूछा तो कर्मचारियों ने बताया कि वह पेंशन लेकर यहां से चले गए हैं। इसके बाद वह घर गया तो पाया कि उसके दादा घर भी नहीं पहुंचे। उसने पुलिस को गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई।