SDM ऑफिस के बाहर बुजुर्ग पर लाठी-डंडो से जानलेवा हमला, आरोपी मौके से फरार
Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Apr, 2025 09:39 PM

हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। एसडीएम कार्यालय के बाहर बुजुर्ग पर लाठी डंडो और चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया।
अंबाला (अनिल कुमार) : अंबाला जिले के बराड़ा में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। एसडीएम कार्यालय के बाहर बुजुर्ग पर लाठी डंडो और चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल में भर्ती घायल बुजुर्ग की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार बराड़ा के अधोया गांव के रहने वाले 71 वर्षीय तेजपाल किसी केस को लेकर एसडीएम ऑफिस आ रहा था। जब वह एसडीएम ऑफिस था तो बदमाशों ने उस लाठी-डंडों और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल बुजुर्ग को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)