Edited By Mohammad Kumail, Updated: 15 Jul, 2023 05:18 PM
बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बड़ी बहन को अपनी छोटी बहन को टोकना भारी पड़ गया...
फरीदाबाद (अनिल राठी) : बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बड़ी बहन को अपनी छोटी बहन को टोकना भारी पड़ गया। दरअसल बड़ी बहन ने पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा तो छोटी बहन ने गुस्से में आकर फांसी लगा ली। आनन-फानन में परिजन मृतका सुलेखा (18) को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी।
बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में सुलेखा की बहन प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बहन को बस इतना ही बोला था कि अपनी पढ़ाई पूरी कर ले, उसके भविष्य का सवाल है। साथ ही प्रियंका ने सुलेखा को समझाया कि खुद उसकी जिंदगी खराब है तो वह नहीं चाहती कि उसकी बहन की भी जिंदगी खराब हो, इसलिए वह पढ़ाई पूरी कर ले। इसी बात को लेकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया और फांसी लगा ली।
वहीं बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर टीसी गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी है और अब आगे की कार्रवाई पुलिस की देखरेख में ही अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)