Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2023 11:06 AM

सैक्टर-8 स्थित एक व्यापारी के घर पर ई. डी. ने रेड की। इस दौरान व्यापारी के घर से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए। व्यापारी के पास लाइसेंसी हथियार है लेकिन कारसूत ज्यादा मिले जिनका हिसाब वह नहीं दे पाया। घर से करीब 73 कारतूस बरामद हुए हैं।
करनाल: सैक्टर-8 स्थित एक व्यापारी के घर पर ई. डी. ने रेड की। इस दौरान व्यापारी के घर से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए। व्यापारी के पास लाइसेंसी हथियार है लेकिन कारसूत ज्यादा मिले जिनका हिसाब वह नहीं दे पाया। घर से करीब 73 कारतूस बरामद हुए हैं।
शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे सहायक डायरैक्टर विनय सूद की अगुवाई में टीम सिंगला नवजोत एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड के डायरैक्टर राजेंद्र के घर पहुंची। कई घंटे घर में दस्तावेजों की तलाशी ली और घर से मिले हथियारों की भी पड़ताल की। ई.डी. को घर में 32 बोर पिस्टल के 24 जिंदा कारतूस मिले। इसके साथ ही 32 बोर रिवाल्वर के 20 व 12 बोर पिस्टल 29 कारतूस मिले। पुलिस जांच अधिकारी वेदपाल ने बताया कि राजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।