Edited By Isha, Updated: 29 Jul, 2023 09:41 AM

कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर ईडी की रेड गुरुवार रात को खत्म हो गई। मंगलवार को शुरू हुई ये रेड तीसरे दिन रात करीब 10.30 बजे खत्म हुई। । गुरुग्राम में विधायक के आवास से ईडी की टीम कई अहम दस्तावेज और 4 गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया। इन...
पानीपत: कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर ईडी की रेड गुरुवार रात को खत्म हो गई। मंगलवार को शुरू हुई ये रेड तीसरे दिन रात करीब 10.30 बजे खत्म हुई। । गुरुग्राम में विधायक के आवास से ईडी की टीम कई अहम दस्तावेज और 4 गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया। इन गाड़ियों में दो फॉर्च्यूनर कार, एक मर्सिडीज जी वैगन और एक मर्सिडीज क्लासिक शामिल है। ईडी के 6 अधिकारियों ने तीन दिन तक जांच पड़ताल की थी। एक महिला अधिकारी भी जांच टीम में शामिल थी। रेड के समय विधायक के घर में परिवार के सदस्यों समेत कुछ बच्चे भी मौजूद थे। माहिरा होम्स के प्रोजेक्ट में निर्माण सामग्री सप्लाई करने वाले लोगों से भी ईडी कि टीम ने पूछताछ की थी।
माहिरा ग्रुप के एमडी है छौक्कर के बेटे सिकंदर
कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर का गुरुग्राम में रियल एस्टेट का काम है। सिंकदर माहिरा ग्रुप के एमडी हैं। माहिरा ग्रुप के गुरुग्राम में 7 विवादित प्रोजेक्ट हैं, जिसके 6 हजार से अधिक बायर्स परेशान हैं। इन 7 विवादित प्रॉजेक्ट में से 6 अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग और एक दीनदयाल जन आवास योजना के तहत प्रॉजेक्ट शामिल हैं। इस ग्रुप पर गुरुग्राम में कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। बायर्स के अलावा जमीन मालिकों की ओर से भी बिल्डर ग्रुप पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं। परेशान बायर्स की ओर से गुरुग्राम में बिल्डर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं। बिल्डर पर आरोप है कि निवेशकों से एकत्र किए गए करीब 500 करोड़ रुपये गबन कर लिए हैं। इन रुपयों का प्रयोग यह प्रॉजेक्ट निर्माण की बजाय अपने निजी हित में कर चुके हैं। इसी को लेकर मंगलवार को ईडी की यह कार्रवाई हुई थी। गुरुग्राम के अलावा विधायक के समालखा स्थित आवास पर भी ईडी की टीम ने रेड की थी। ईडी के 6 अधिकारियों की टीम मंगलवार सुबह 7 बजे गुरुग्राम पहुंची थी और तीन दिन तक टीम की छापेमारी जारी रही।
हुड्डा के करीबी माने जाते है छोकर
कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते है। विधायक के समर्थकों ने ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति बताया है। उन्होंने कहा कि विधायक धर्म सिंह जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। बीजेपी सरकार को ये हजम नहीं हो रहा इसलिए धर्म सिंह को तोड़ने के लिए उन्होंने ईडी का सहारा लिया है।