किसान आंदोलन के दौरान एक भी FIR दर्ज नहीं हुई, क्योंकि किसानों की सोच का आदमी ऊपर बैठा हैः दुष्यंत

Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Dec, 2023 05:17 PM

dushyant said not a single fir was registered during the farmers movement

किसान आंदोलन के दौरान एक भी किसान पर केस दर्ज नहीं हुआ। क्योंकि किसानों की सोच रखने वाला आदमी ऊपर बैठा था। राज में हिस्सेदारी होने से किसानों को काफी फायदा हुआ। मैनें एक मुहिम शुरू की थी कि फसल बीमा का पैसा सीधा किसानों के खाते में जाए...

जुलाना(विजेंद्र बाबा): किसान आंदोलन के दौरान एक भी किसान पर केस दर्ज नहीं हुआ। क्योंकि किसानों की सोच रखने वाला आदमी ऊपर बैठा था। राज में हिस्सेदारी होने से किसानों को काफी फायदा हुआ। मैनें एक मुहिम शुरू की थी कि फसल बीमा का पैसा सीधा किसानों के खाते में जाए। हमने वो काम कर दिखाया। यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने गतौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। 

PunjabKesari

दुष्यंत चैटाला ने कहा कि प्रदेश की हुड्डा सरकार के दौरान किसानों को चार से पांच रूपये मुआवजा राशि मिलती थी, लेकिन हमनें एक सिस्टम तैयार किया। जिससे सीधा पटवारी के मोबाईल पर संदेश जाता है कि उस किसान के खेत की गिरदावरी करनी है। किसान को फर्द लेनी है तो पहले चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ता था। अब गांव में ही फर्द निकल जाती है।

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में 30 लाख राशन कार्ड बन गए हैं। जिनकी आमदनी परिवार पहचान पत्र में एक लाख 80 हजार से कम  है। उनका तुरंत राशन कार्ड बन जाता है। पहले रोहतक से आगे जैसे ही जुलाना की सीमा शुरू होती थी पाकिस्तान जैसा व्यहार होता था। जुलाना में एक भी हाइवे नहीं था, लेकिन अब जुलाना में एनएच 152 डी, एनएच 352 और जम्मु कटरा जुलाना से होकर गुजरते हैं। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!