Edited By Isha, Updated: 12 Sep, 2019 11:40 AM

बिखरे चौटाला परिवार को एक साथ मिलाने में खापों की कोशिश जारी है। पिछले रविवार को खाप प्रतिनिधियों ने रोहतक में मंथन किया था जिसमें दोनों पक्षों ने खापों पर फैसले को छोड़ा है और उनके प्रयास
सिरसा : खाप पंचायत द्वारा चौटाला परिवार को एकजुट करने की कवायद को जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने झटका दे दिया है। दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट कर दिया है कि राजनीतिक तौर पर हम एक नहीं हो सकते हमारे रास्ते अलग0अलग है।
उन्होंने कहा कि मेरे से आज तक खाप प्रतिनिधि मंडल नहीं मिला है अकेले रमेश दलाल से मिला है। उन्होंने खाप पंचायत को निमंत्रण देते हुए कहा कि वे आज सिरसा में है, कल उचाना में है जहाँ खाप मिलना चाहती है मुझसे मिल सकती है ।
चौटाला ने कहा कि खाप पंचायत चौधरी देवीलाल परिवार को एक जुट करे। रणजीत सिंह और आदित्य चौटाला के परिवार को भी एक करे। उन्होंने खाप प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि खाप प्रतिनिधि अकेले उनको टारगेट न करे।