Edited By Manisha rana, Updated: 05 Sep, 2024 12:42 PM
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे। नामांकन के पहले दिन जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज नामांकन...
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे। नामांकन के पहले दिन जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके दी थी। इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला भी बोला था। उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव में विरोधियों का भ्रम तोड़ देंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में नामांकन जमा करवा सकते है। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा टाइमिंग निर्धारित की गई है।
बता दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं। इन सभी सीटों पर 5 अक्टूबर 2024 को एक चरण में ही वोटिंग होगी और परिणाम 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया आज गुरुवार यानी 5 सितंबर से शुरू हो गई है। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)