Edited By Manisha rana, Updated: 08 Dec, 2024 11:07 AM

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में जननायक जनता पार्टी (JJP) को करारी हार का सामना पड़ा। अब जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में जननायक जनता पार्टी (JJP) को करारी हार का सामना पड़ा। अब जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की मुश्किलें बढ़ने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि विधानसभा सचिवालय से जजपा नेताओं (JJP leaders) को फ्लैट खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। ऐसे में जजपा का प्रदेश कार्यालय चंडीगढ़ के सेक्टर 3 से स्थित फ्लैट से खाली हो सकता है और उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है।
बता दें कि जिस फ्लैट में अभी जजपा का प्रदेश कार्यालय चल रहा है वो फ्लैट पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की मां और जजपा विधायक नैना चौटाला (Naina Chautala) के नाम पर अलॉट हुआ था। वह 2019 से लेकर 2024 तक बाढड़ा सीट से विधायक रहीं।
गौर रहे कि पिछले विधानसभा चुनाव में JJP पार्टी से 10 उम्मीदवारों ने चुनाव जीता था और जजपा के पास 10 विधायक थे। हालांकि 2024 के चुनाव में JJP का खाता भी नहीं खुल पाया है। खुद दुष्यंत चौटाला भी चुनाव हार गए है। इसी वजह से विधानसभा सचिवालय की ओर से जजपा नेताओं को फ्लैट खाली करने के लिए नोटिस (Notice) भेज दिया गया है। खबरों की मानें तो JJP की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से फ्लैट खाली करने के लिए 3 महीने का समय मांगा गया था लेकिन विधानसभा सचिवालय से केवल 15 दिनों की राहत दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)