Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Nov, 2024 11:18 PM
सदर बाजार में बुलडोजर चलाने के एक सप्ताह बाद एक बार फिर डीटीपी आर एस बाठ ने सदर बाजार का रुख कर लिया। इस बार अतिक्रमणकारियों को नसीहत देने के लिए डीटीपी ने अनोखा तरीका अपनाया। न तो अतिक्रमणकारियों के सामान को जब्त किया गया और न ही तोड़फोड़ की गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सदर बाजार में बुलडोजर चलाने के एक सप्ताह बाद एक बार फिर डीटीपी आर एस बाठ ने सदर बाजार का रुख कर लिया। इस बार अतिक्रमणकारियों को नसीहत देने के लिए डीटीपी ने अनोखा तरीका अपनाया। न तो अतिक्रमणकारियों के सामान को जब्त किया गया और न ही तोड़फोड़ की गई। बल्कि इस बार डीटीपी ने वीडियोग्राफी करवाने के बाद अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान सड़क पर फेंक दिया। इतना ही नहीं दुकानदारों को सड़क पर बैठकर ही सामान बेचने के लिए कहा। अनोखे अंदाज में नसीहत देने के बाद डीटीपी ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी कि वह दोबारा अतिक्रमण न करें। ऐसा करने वालों की दुकान सील करने अथवा निगम एक्ट के अनुसार अन्य सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
शाम के वक्त डीटीपी ने सदर बाजार का रुख कर लिया। डीटीपी ने कहा कि वह लगातार सदर बाजार के अतिक्रमणकारियों को समझा रहे हैं, लेकिन कुछ दुकानदार अपनी आदतों को बदलने को तैयार नहीं है। ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने के लिए लगातार वीडियोग्राफी कराई जा रही है। वहीं, जब दुकानदाराें द्वारा दुकान के बाहर अतिक्रमण न करने की बात कही तो डीटीपी ने उन्हें वीडियोग्राफी में उन्हें अतिक्रमण दिखा दिया। जिसके बाद उन्हें सबक सिखाने के लिए उनसे सड़क पर ही दुकान लगवा दी।
वहीं, सदर बाजार में रेहड़ी लगाने वालों द्वारा डीटीपी से उन्हें जगह उपलब्ध कराए जाने की भी बात कही गई जिसके बाद डीटीपी ने उन्हें नगर निगम कार्यालय भेजकर नियमानुसार अनुमति लेने के लिए कहा है। फिलहाल डीटीपी के सख्त तेवर का सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने में कितना असर होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल डीटीपी की इस मुहिम से अतिक्रमणकारियों मेंं हड़कंप दिखाई दे रहा है।