Edited By Manisha rana, Updated: 25 Aug, 2023 12:09 PM

करनाल जिले में कर्ण गेट पर शराब के नशे में धुत कार ड्राइवर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब 20 फीट तक कार...
करनाल : करनाल जिले में कर्ण गेट पर शराब के नशे में धुत कार ड्राइवर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब 20 फीट तक कार चालक दोनों युवकों को घसीटते हुए ले गया। राहगीरों ने मौके पर कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक कुलदीप (28) निवासी जनकपुरी के भाई अमन ने बताया कि वीरवार रात करीब 10 बजे कुलदीप अपने दोस्त सुनील निवासी आनंद विहार के साथ बाजार में कुल्फ़ी खाने के लिए आया था। दोनों एक ही बाइक पर आए थे। बाजार में बाइक पर खड़े होकर जब दोनों कुल्फ़ी खा रहे तो पीछे से एक कार चालक शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार से ड्राइव करते हुए दोनों को टक्कर मार गया।
3 बच्चों का पिता था मृतक कुलदीप
अमन ने बताया कि कुलदीप की करीब 8 साल पहले ही शादी हुई थी। उसके 3 बच्चे हैं। 2 लड़कियां और एक लड़का है। कुलदीप ही घर में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था। तीनों बच्चों के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठा गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)