Edited By Isha, Updated: 25 Jan, 2025 11:55 AM
सिचाई विभाग की लापरवाही के चलते गांव रानीला के खेतों में भागेश्वरी माइनर टूट गई। बार-बार टूटी माइनर को ठीक नहीं करने पर इस बार माइनर का पानी भरने से दर्जनों एकड़ सरसों व गेहूं की फसज जलमग्न हो गई
चरखी दादरी(पुनीत); सिचाई विभाग की लापरवाही के चलते गांव रानीला के खेतों में भागेश्वरी माइनर टूट गई। बार-बार टूटी माइनर को ठीक नहीं करने पर इस बार माइनर का पानी भरने से दर्जनों एकड़ सरसों व गेहूं की फसज जलमग्न हो गई, जिसके चलते किसानों की फसलें पकने से पहले खराब होने की उम्मीद है।
किसानों ने सिंचाई विभाग पर अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं करने का आरोप लगाया। वहीं सिंचाई विभाग द्वारा माइनर को पीछे से बंद करके पाटने का काम जल्द शुरू करने की बात कही गई है। बता दें कि शनिवार अल सुबह भागेश्वरी माइनर में पीछे से पानी छोड़ा गया तो गांव रानीला के समीप टूट गई। माइनर टूटने की सूचना पर किसान मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे किसान मंजीत सिंह, प्रकाश, संदीप इत्यादि ने बताया कि पहले भी माइनर टूटने बारे सिंचाई विभाग को अवगत करवाया गया था।
बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया तो इस बार फिर से माइनर टूट गई है। किसानों ने बताया कि पिछली बार माइनर टूटने से सरसों व गेहूं की फसल की दोबारा से बिजाई करनी पड़ी। अब फसल पक रही है और पानी भरने से खराब हो गई। ऐसे में सरकार व प्रशासन से किसानों ने उचित मुआवजा की मांग उठाई है। वहीं सिंचाई विभाग के जेई विकास दहिया ने बताया कि पहले टूटी माइनर को पाट दिया गया था। अब फिर से पानी आने पर माइनर टूटने की सूचना मिली है। माइनर में पीछे से पानी को बंद करवा दिया गया है और जल्द ही पाटने का काम शुरू कर दिया जाएगा।