नेत्रहीन शख्स को अंधे प्रशासन ने बना डाला लखपति, फैमिली आईडी की एक गलती से भुखमरी की कागार पर पहुंचा परिवार

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 03 Jul, 2023 06:17 PM

divyang reached on the brink of starvation due to a mistake in family id

हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फैमिली आईडी से बीपीएल राशनकार्ड ऑनलाइन ऑटोमेटिक बनाना पात्र व्यक्ति के लिए जी का जंजाल बन गया है। फैमिली आईडी में त्रृटियों के कारण यह ऑनलाइन सिस्टम फेल है...

कालांवाली (श्रवण प्रजापति) : हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फैमिली आईडी से बीपीएल राशनकार्ड ऑनलाइन ऑटोमेटिक बनाना पात्र व्यक्ति के लिए जी का जंजाल बन गया है। फैमिली आईडी में त्रृटियों के कारण यह ऑनलाइन सिस्टम फेल है। इसी का उदाहरण है कि फैमिली आईडी में गलत वार्षिक आय वेरिफिकेशन व त्रृटी के कारण गांव कालांवाली वासी दिवान सिंह पुत्र कौर सिंह (नेत्रहीन) जाति मजबी सिक्ख का गुलाबी राशनकार्ड (066002135481) बन्द होने से भीख मांगकर खाने की नौबत आ गई है।

दिवान सिंह सौ फीसदी नेत्रहीन है। उसे केवल अंगहीन पेंशन मिलती है, जबकि उसकी पत्नी वीरपाल कौर को बेसहारा पेंशन मिलती है। इसके परिवार में तीन सदस्य भी हैं, जो इसी पर आश्रित हैं। परिवार में कमाने योग्य कोई अन्य सदस्य भी नहीं है फिर भी आय वेरिफिकेशन करने वाले कर्मचारी की लापरवाही के कारण इसकी वार्षिक आय पांच लाख वेरिफाई हो गई। जिस कारण चालू राशनकार्ड पिछले एक वर्ष से बन्द हो गया है।

दिवान सिंह ने आपबीती बताते हुए कहा कि मैं आपनी फैमिली आईडी ठीक करवाने के लिए पिछले एक वर्ष से सरकारी दफ्तरों के धक्के खा रहा हूं। मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही। मेरा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। मैने मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में भी आवेदन पत्र दिया था लेकिन आजतक मेरी फैमिली आईडी ठीक नहीं हुई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!