Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 May, 2025 07:31 PM

रियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के एक महान सपूत थे,
होडल (हरिओम भारद्वाज) : हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के एक महान सपूत थे, जिन्होंने लाखों भारतीयों में आशा जगाई। उनके दूरदर्शी और साहसी हस्तक्षेप भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने में सहायक थे। 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में चुनाव प्रचार के दौरान श्रीलंका स्थित आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने उनकी हत्या कर दी थी।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की सरकार में भारत की संसद पर हमला हुआ, अक्षरधाम पर हमला हुआ, पुलवामा में हमला हुआ, उरी में हमला हमला हुआ, पठानकोट में अब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ है। जो हिस्सा भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है, जहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने जाते हैं। उस जगह पर सुरक्षा के नाम पर ना ही कोई पुलिसकर्मी था ना ही भारत की बीएसएफ या सीआईएसफ का कोई जवान मौजूद था। यह सब बीजेपी की सरकार में हो रहा है।
यह लोग देश भक्ति का सर्टिफिकेट बांटते फिरते है- उदयभान
उन्होंने कहा कि कहां गए वो आतंकी क्या वह आतंकी धरती में समा गए। उदयभान ने कहा कि ये वही बीजेपी के लोग हैं जो आजादी से पहले अंग्रेजों के लिए काम करते थे। यह वो बीजेपी के लोग हैं जो डॉ. अंबेडकर का विरोध कर उनका पुतला जलाते थे। उन्होंने कहा कि और आज यह लोग देश भक्ति का सर्टिफिकेट बांटते फिरते है जो खुद पहले से गद्दार रहे हैं। यह उस परिवार पर उंगली उठाते हैं जिस परिवार की कई पीढ़ियों ने इस देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। एक ओर इंदिरा गांधी ने मात्र 13 दिन के युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और 94 हजार सैनिकों के घुटने टिकवा दिए थे।
बहादुर सेना को बनाया कठपुतली- उदयभान
उन्होंने कहा कि अब हमारी सेना ने जब आपरेशन सिंदूर चलाते हुए जब पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों और उनके एयरबेस को तबाह कर दिया । नरेंद्र मोदी की सरकार ने अमेरिका के डर से अचानक सीज़फायर कर दिया। इन्होंने हमारी बहादुर सेना को कठपुतली बना रखा है। गांधी परिवार ने हमेशा से देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उदयभान ने कहा बीजेपी का असली मुखौटा जनता के सामने आ गया है
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)