Edited By Gourav Chouhan, Updated: 10 Jan, 2023 09:42 AM

सेवा-सुरक्षा-सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस के तमाम दावों के बीच बदमाशों का बढ़ता हौसला आम जनता की चिंता बढ़ा रहा है।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): शहर के सेक्टर 13 के पॉश इलाके में डॉक्टर अतुल अरोड़ा के क्लीनिक पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया। इस हमले में डॉक्टर की पत्नी डॉ विनीता अरोड़ा की मौत हो गई है। इससे पहले सोमवार को ही कुछ बदमाश एक युवक के हाथ काटकर ले गए थे। एक ही दिन में दो बड़ी वारदातें सामने आने से हरियाणा पुलिस के दावों पर भी सवाल खड़े होते हैं। सेवा-सुरक्षा-सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस के तमाम दावों के बीच बदमाशों का बढ़ता हौसला आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
हमले में बाल-बाल बचे डॉक्टर अतुल, पत्नी की मौत
कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर अतुल अरोड़ा और उनकी पत्नी सेक्टर 13 में एक क्लीनिक चलाते हैं। सोमवार को कुछ हथियारबंद बदमाश डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे और डॉक्टर दंपत्ति पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाश कार में सवार होकर क्लीनिक पर पहुंचे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भूरिया दलबल सहित मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और सीआईए स्टाफ को भी मौके पर बुलाया गया। एसपी सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि डॉक्टर दंपत्ति पर हमला क्यों किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
धर्मनगरी में गैंगवार, युवक के दोनों हाथ काटकर साथ ले गए बदमाश
सोमवार को कुरुक्षेत्र में एक ऐसी वारदात भी सामने आई थी, जिसने सबको हिला कर रख दिया है। दिनदहाड़े कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति के दोनों हाथ काट दिए। यही नहीं आरोपी पीड़ित के हाथ काटकर अपने साथ ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस का कहना है कि इस वारदात के पीछे अंकुश कमालपुरिया गैंग का हाथ है। पीड़ित की पहचान राहड़ा गांव के रहने वाले जुगनू के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अंकुश कमालपुरिया का नाम सामने आ रहा है। उसके साथ इस घटना में करीब 10-12 अन्य बदमाश भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि व्यक्ति पर हमला करने और उसके हाथ काटने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और अंकुश कमालपुरिया गैंग के साथ उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि यह एक गैंगवार है। उन्होंने कहा कि इस वारदात को पुरानी रंजिश के कारण ही कारण ही अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)