अरविंद केजरीवाल पर उचाना विधायक ने साधा निशाना, बताया सबसे झूठा व्यक्ति

Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Jan, 2025 05:50 PM

devendra atri targets arvind kejriwal calls him the biggest liar

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने निशाना साधते हुए उन्हें सबसे झूठा व्यक्ति बताया

उचाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): दिल्ली के पूर्व सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने निशाना साधते हुए उन्हें सबसे झूठा व्यक्ति बताया। बीते दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा पोस्टर जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी को झूठा बताया गया था।  दिल्ली में भाजपा की जीत का दावा करते हुए विधायक ने कहा कि दिल्ली की जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी। भाजपा दिल्ली में इस बार प्रचंड बहुत से सत्ता में आएगी। नंदीशाला को लेकर विधायक ने कहा कि वो हर साल सरकार की तरफ से नंदीशाला को ग्रांट दिलवाएंगे।

विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि गाय हमारे लिए माता के बराबर है। नंदीशाला की कमेटी ने बताया कि नंदीशाला के साथ पहले भेदभाव होता रहा है। अब भेदभाव नहीं होगा। हर साल जो विधायक का कोटा होता है उससे सेवा करूंगा। जो व्यक्तिगत हो पाएगी उससे भी मदद करूंगा। विधायक ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर हम शतप्रतिशत आश्वसत है। दिल्ली की जनता किसी के बहाकवे में नहीं आएगी। भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है।

हर व्यक्ति जानता है कि झूठा कौन है: विधायक 

विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि झूठा कौन है। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का डंका देश ही नहीं बल्कि विश्व में बजता है। हर व्यक्ति को पता है कि झूठा कौन है सच्चा कौन है। हमारे सीएम नायब सिंह सैनी ने चुनाव से पहले वायदे किया था 25 हजार नौकरियों का। सीएम नायब सिंह सैनी ने शपथ बाद में ली पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी दी। दिल्ली की जनता किसी के बहाकवे में नहीं आएगी। दिल्ली में भाजपा 100 प्रतिशत सरकार बनाने जा रही है।

गाय की सेवा हमारे खून में हैः अत्री 

विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि गाय हमारी माता है जिसकी हम पूजा करते है। हमारे पीएम, सीएम का एक ही उदेश्य है कि पक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले। गौशालाओं के लिए हर साल बजट सरकार देती है। हमारा परिवार शुरू से ही गायों की सेवा करते है। गाय की सेवा हमारे खून में है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!