Edited By Isha, Updated: 08 Feb, 2025 05:06 PM
![destroyed brother in law s house for illicit relationship](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_14_513571657balrampurmurder-ll.jpg)
सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी हैं।स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाता हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।गिरफ्तार आरोपी खेड़ी तगा
सोनीपत( सन्नी मलिक): सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी हैं।स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाता हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।गिरफ्तार आरोपी खेड़ी तगा के रहने वाले दिनेश और उसके साथी प्रदीप है।पुलिस के सामने आरोपियों ने खुलासा किया है कि अवैध संबंधो के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
सोनीपत के गांव बख्तावरपुर के रहने वाले केशव इको गाड़ी चलाकर अपना घर चला रहा था।लेकिन बीती 27 नवंबर 2024 को अचानक लापता हो गया।जिसके बाद उसकी पत्नी ने मुरथल थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका पति केशव मुरथल नीलकंड ढाबा के पास से लापता हुआ है।
इसके बाद 30 नवंबर 2024 को पानीपत में केशव की गाड़ी बरामद की गई और फिर पूरे मामले की जांच स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट को सौंपी गई थी।24 दिसंबर 2024 को गनौर में एक कंकाल बरामद किया गया था। मामले में पुलिस ने खेड़ी तागा निवासी दिनेश और उसके दोस्त प्रदीप को गिरफ्तार किया हैं। दिनेश मृतक केशव का जीजा था और अवैध संबंधों के लिए उसने अपने साले की हत्या कर दी।
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी राहुल देव ने बताया कि स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने एक ब्लाइंड मर्डर को सुलझाना है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,आरोपी दिनेश और प्रदीप खेड़ी तागा के रहने वाले हैं। अवैध संबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। दिनेश ने अवैध संबंधों के लिए अपने साले केशव की हत्या की है। दिनेश ने अपने साथी प्रदीप के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले एक घंट से जांच की जा रही है।