डिप्टी सीएम ने हरियाणा के लिए केंद्र से मांगी परमानेंट एनडीआरएफ, गृह मंत्री शाह को लिखा पत्र

Edited By Saurabh Pal, Updated: 14 Jul, 2023 10:17 PM

deputy cm asked for permanent ndrf from center for haryana

हरियाणा ने केंद्र सरकार से आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की स्थाई बटालियन की मांग की है। इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है।

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरनी): हरियाणा ने केंद्र सरकार से आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की स्थाई बटालियन की मांग की है। इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में एनडीआरएफ की स्थाई बटालियन मिलने से आपदा के वक्त तुरंत राहत पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि बटालियन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिसार एयरपोर्ट के पास जमीन मुहैया करवाई जा सकती है। इस दौरान दुष्यंत बताया कि एक बटालियन में 1149 जवान होते हैं और ऐसे में बाढ़, भूकंप या अन्य आपदा की स्थिति से निपटने में हरियाणा और सक्षम बनेगा। वर्तमान समय में किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा में अन्य राज्यों से एनडीआरएफ की टीमें बुलानी पड़ती हैं।  

दिल्ली में आई बाढ़ पर आम आदमी पार्टी द्वारा राजनीति करने पर हरियाणा के दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पड़ोसी राज्यों पर आरोप लगाने की पुरानी आदत है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश होने के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा है, इसमें हरियाणा का कोई दोष नहीं है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में पैदा हुए अरविंद केजरीवाल आजकल दिल्ली की हर दिक्कत पर हरियाणा को दोष देते हैं। दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के सीएम को सलाह देते हुए कहा कि यह आपदा का समय है, न कि किसी पर आधारहीन लांछन लगाने का। उन्होंने कहा कि मिलकर इस आपदा से निपटना चाहिए ताकि यमुना के बढ़े जलस्तर से हरियाणा भी बचे और दिल्ली भी बचे। वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर कोई इसमें पल्ला झाड़ेगा तो वो दिल्ली को भी डूबोएगा और हरियाणा को भी।

हरियाणा में बाढ़ संबंधित सवालों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना नदी का जल स्तर कुछ कम हुआ है।  जल स्तर में और कमी आने पर आर्मी की मदद से टूटे बांधों को तुरंत सही करवाया जाएगा। साथ ही खेतों में भरे पानी की निकासी की भी व्यवस्था की जाएगी।

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!