Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Dec, 2024 07:42 PM
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बडौली ने कहा, प्रदेश में बीजेपी सदस्यता अभियान तहत बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली गोहाना, मुडलाना व कथूरा मंडलों में कार्यकर्ताओ की मीटिंग लेने पहुंचे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बडौली ने कहा, प्रदेश में बीजेपी सदस्यता अभियान तहत बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
बड़ोली ने मीड़िया से बात करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान के तहत हमने 39 लाख पार्टी सदस्य बनाने का कार्य किया है। उन्होनें कहा, गोहाना को पार्टी अलग से जिला अध्यक्ष भी बनाएगी। बड़ोली ने कांग्रेस के कर्ण दलाल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कर्ण दलाल पहले अपने जीते हुए 37 विधायकों से पूछें, क्या EVM में गड़बड़ी हुई थी?, उनके प्रदेश अध्यक्ष को हराने के लिए वे लगे हुए थे या जिताने के लिए, इसका भी वे जरूर जवाब दें।
MSP गारंटी कानून पर आ रही है रागनी
बड़ोली ने कहा संसद में जो कांग्रेस के नेताओं ने किया उसके लिए देश से माफी मांगे। बीबी बत्रा विधायक कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए बोले बीबी बत्रा क्या सौदा है वो है क्या ,उनकी बात का कोई महत्व नहीं देता। वे जब बोलते है किसी को कुछ समझ में नहीं आता। बता दें कि बीबी बत्रा ने कहा था कि बीजेपी सरकार हनीमून पीरियड से बाहर निकल कर जनता के भलाई के काम करे। बड़ोली ने कहा कि MSP गारंटी कानून को लेकर प्रदेश की सरकार 24 फसलों पर MSP का कानून बना दिया है, जिस पर एक रागनी भी आ रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)