Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 Mar, 2025 09:28 PM

अंबाला में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जहां एक कुरियर डिलीवरी बॉय के साथ 8 बदमाशों ने चंडीगढ हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उसके कई महंगे पार्सल व उसके पास मौजूद कैश को लूटकर बदमाश फरार हो गए।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जहां एक कुरियर डिलीवरी बॉय के साथ 8 बदमाशों ने चंडीगढ हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उसके कई महंगे पार्सल व उसके पास मौजूद कैश को लूटकर बदमाश फरार हो गए।
अंबाला शहर के 4 नंबर चौकी निवासी गौरव गागट ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कोरियर डिलीवरी बॉय का कार्य करता है। आज दोपहर बाद वह चंडीगढ की ओर से बलदेव नगर की ओर आ रहा था, इसी दौरान रिजेंटा के सामने बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया और कीमती पार्सल तथा नकदी लूटकर फरार हो गए।
रास्ता पूछने के बहाने लूटा
डिलीवरी बॉय गौरव ने बताया कि बदमाश उसका काफी देर से पीछा कर रहे थे। जिस दौरान वह रुका तभी बदमाशों ने उसे बलदेव नगर का रास्ता पूछा। जैसे ही उसने रास्ता बताया तो सामने से कुछ और बदमाश भी आ गए जिन्होंने उससे छीना झपटी शुरू कर दी। डिलीवरी बॉय कुछ समझ पाता इतनी देर में वह सामान व नकदी लेकर फरार हो गए। उसने बताया कि बदमाश 7-8 पार्सल और 15 से 16 हजार रुपए लूट ले गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)