Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Feb, 2025 05:05 PM
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गुड़गांव पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो चुनाव के दौरान हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब, कैश की...
गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गुड़गांव पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो चुनाव के दौरान हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब, कैश की सप्लाई होने की संभावना रहती है जिसको देखते हुए पुलिस बॉर्डर से जाने वाली गाड़ियों की तलाशी भी ले रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दिल्ली चुनाव को देखते हुए चप्पे चप्पे पर 150 से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां और 30,000 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव है इसलिए 3 दिन पहले ही बॉर्डर सील कर दिए गए थे। वही दिल्ली चुनाव को देखते हुए NCR में दो दिन शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। 5 फरवरी वोटिंग के दिन और 8 फरवरी काउंटिंग के दिन यह फैसला लागू होगा।
गुड़गांव पुलिस की मानें तो दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कमर्शियल हो निजी वाहन सभी को चेक किया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस भी प्रयास कर ही है कोई भी संदिग्ध वाहन दिल्ली में बिना चेकिंग के एंटर न कर पाए।