Edited By Manisha rana, Updated: 14 Aug, 2025 11:12 AM

झज्जर जिले के गांव साल्हावास में शहीद दीपक शर्मा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतक लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शिरकत करने पहुंचे थे।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के गांव साल्हावास में शहीद दीपक शर्मा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतक लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शिरकत करने पहुंचे थे। लोकसभा सांसद का साल्हावास गांव में पहुंचने पर कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल और ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शहीद दीपक शर्मा की मूर्ति का अनावरण करते हुए शहीद को नमन किया और परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने को लेकर पूछे गए सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वह कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं कि 11 साल के बाद संगठन सर्जन के माध्यम से जो कार्रवाई की गई और हमारे सभी जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए है। उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को ढेर सारी शुभकामनाएं। वह सभी मिलकर दिन रात मेहनत करें, ताकि प्रदेश के अंदर सकारात्मक विकल्प की भूमिका जो लोगों ने कांग्रेस पार्टी की लगाई है उसे निभा सके।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा भारत के चुनाव आयोग को शानदार चुनाव आयोग कहने को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की तारीफ करता है और बीजेपी के नेता चुनाव आयोग की तारीफ करते हैं और इसमें तो देश की जनता को समझ जाना चाहिए और हमने तो बीजेपी और धनखड़ साहब से तो कोई सवाल ही नहीं पूछा हम तो चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं लेकिन उसका जवाब देती है बीजेपी। इसको लेकर लोगों के दिलों में बड़े सवाल उठाते हैं कि सवाल पूछो चुनाव आयोग से तो जवाब देती है बीजेपी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)