शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले डॉ. बलबीर चौहान का जाना समाज के लिए बड़ी क्षति: धर्मवीर सिंह

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Jan, 2025 07:19 PM

death of balbir chauhan who made significant contribution in education

हरियाणा हैफेड के प्रबंधक निदेशक आईएएस अधिकारी मुकुल कुमार के पिता बलबीर चौहान का 76 वर्ष की उम्र में बीती 3 जनवरी को निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा हैफेड के प्रबंधक निदेशक आईएएस अधिकारी मुकुल कुमार के पिता बलबीर चौहान का 76 वर्ष की उम्र में बीती 3 जनवरी को निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार उनकी अंतिम रसम क्रिया 12 जनवरी दिन रविवार को राजपूत धर्मशाला अग्रसेन चौक भिवानी में होगी।  

डॉ बलबीर चौहान पीएचडी तक की शिक्षा ग्रहण की हुई थी। वे लंबे समय तक शिक्षण कार्य से जुड़े रहे। गवर्नमेंट कॉलेज भिवानी से प्रिंसिपल के रूप में  सेवानिवृत हुए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का काम किया।मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया।

इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भिवानी से भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह निजी रूप से उनके आवास पर पहुंचकर इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बधाया। धर्मवीर ने कहा कि डॉ बलबीर चौहान का जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है। जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर चारों ओर उजाला बिखरने का काम किया।

उनके द्वारा पढ़ाए गए न जाने कितने ही विद्यार्थी आज देश ,प्रदेश के उच्च पदों पर आसीन हैं। वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा, एमडब्ल्यूबी  प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन चोपड़ा, इस्माइलाबाद से पुनीत बंसल  निजी रूप से उनके आवास शोक प्रकट करने पहुंचे ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!