Edited By Manisha rana, Updated: 27 Oct, 2023 08:46 AM

फरीदाबाद बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से बैंक से बुजुर्गों की मौत के बाद पेंशन निकालने की शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाईंग ने वीरवार को पलवल के गांव अमरपुर स्थित बैंक में छापेमारी की। सीएम फ्लाईंग डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से बैंक से बुजुर्गों की मौत के बाद पेंशन निकालने की शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाईंग ने वीरवार को पलवल के गांव अमरपुर स्थित बैंक में छापेमारी की। सीएम फ्लाईंग डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की।

CM फ्लाइंग ने मारी रेड तो हुआ चौंका देने वाला खुलासा
डीएसपी मनीष शहगल ने बताया कि शिकायतें मिल रही थी कि फरीदाबाद केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा अमरपुर में बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन में मिशयूज हो रहा है। शिकायतों के आधार पर जब वीरवार को उनकी टीम ने बैंक में छापेमारी की। तो बैंक का रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच की। जांच में करीब 15 मामले ऐसे मिल चुके है। जिनकी बुजुर्गों की मौत 2022 में हो चुकी है और उनकी पेंशन 2023 में विडरोल फॉर्म भरकर निकाली गई है। लेकिन बैंक की अमरपुर शाखा में बुजुर्गों के कई ऐसे खाते है, जिनकी जांच करने में समय लगेगा। जांच के बाद और भी मामले सामने आ सकते है। इसके लिए बैंक के रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया गया है, रिकॉर्ड की बारिकी से जांच की जाएगी। जांच के बाद सामने आएगा कि बैंक में इस प्रकार कितने दिनों से लोग सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का दुरूपयोग कर रहे है।
जांच के बाद होगा खुलासा
डीएसपी ने कहा कि जांच के बाद पता किया जाएगा की जिन बुजुर्गों के खाते से मौत के बाद पेंशन निकली है। उनके विडरोल किसने भरे है और बुजुर्गों के हस्ताक्षर किसने किए है। यदि इस मामले में बैंक के किसी कर्मचारी व अधिकारी मिलीभगत पाई जाएगी। तो उसे भी नहीं बक्सा जाएगा। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। छापेमारी के दौरान डीएसपी मनीष शहगल के साथ सीएम फ्लाईंग की टीम जैसे ही बैंक में पहुंची तो बैंक स्टाफ में हडक़ंप मच गया। टीम के सदस्यों ने तुरंत सभी टेबलों से बैंक का रिकॉर्ड जप्त कर लिया और एक टेबल पर रखकर खातों की जांच शुरू कर दी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)