Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Feb, 2025 01:53 PM
![dead body of young man found inside temple in bahadurgarh sensation](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_51_013062307deadbody21-ll.jpg)
बहादुरगढ़ में एक मंदिर के अंदर जली अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शहर की कबीर बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में शिव मंदिर के अंदर यह जला हुआ शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की गई।
बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ में एक मंदिर के अंदर जली अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शहर की कबीर बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में शिव मंदिर के अंदर यह जला हुआ शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की गई। हालांकि मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों ने सुबह जब मंदिर मे किसी का जला हुआ शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला गया मगर अभी तक पुलिस युवक की पहचान नहीं कर पाई है।
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि अभी तक मिले सबूतों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने खुद को आग लगाई है लेकिन फिर भी पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है। डीसीपी ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_52_094372254dead-body1.jpg)
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)