Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Sep, 2023 06:45 PM

जिले के टपकन गांव निवासी एक व्यक्ति का शव गुरुग्राम में मिला है। मृतक की शिनाख्त अब्दुल रजाक के रुप में हुई है। अब्दुल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...
नूंहः जिले के टपकन गांव निवासी एक व्यक्ति का शव गुरुग्राम में मिला है। मृतक की शिनाख्त अब्दुल रजाक के रुप में हुई है। अब्दुल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में परिजनों ने बताया कि अब्दुल गुरुग्राम में बकरियों से भरी गाड़ी लेकर जाया करता था। गुरुवार की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच बकरियों से भरी गाड़ी लेकर गुरुग्राम गया था। उसके बाद अब्दुल का शव गुरुग्राम के सेक्टर-23 में मिला है। परिजनों का आरोप है कि अब्दुल रजाक को बजरंग दल के लोगों ने मारा है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि अब्दुल ने उन्हें बताया था कि कुछ दिनों पहले बजरंग दल के कुछ लोगों द्वारा उन्हें रोका गया था और गुरुग्राम आने से मन किया गया था। हलांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इसपर कोई बयान नहीं आया है। मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस से परिजनों ने मांग की है कि अब्दुल रजाक की हत्या मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर किया जाए। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई में गुरुग्राम पुलिस जुट गई है।
बताया जा रहा है कि अब्दुल गुरुग्राम में HR 74 B 0490 नंबर की टेंपो चलाता था। वह नूंह जिले के कई गांवों से बकरियां इकट्ठी करके गुरुग्राम लेकर जाता था। जैसे ही परिवार के पास अचानक अब्दुल रजाक के मौत की खबर पहुंची तो परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। अब्दुल रजाक के मरने की खबर सुनकर परिवार के लोगों ने बजरंग दल वालों पर आरोप लगाया है, लेकिन हत्या की गुत्थी पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही सुलझेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)