Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2025 12:40 PM

प्रदेश में मनीषा की मौत का मामला काफी गरमाता जा रहा है लेकिन ऐसे ही एक घटना करनाल के इंद्री से सामने आई है जहां करनाल के इंद्री कस्बे के गढ़ीबीरबल बीरबल रोड पर उमरपुर गांव के पास एक 17 वर्षीय लड़की
इंद्री (मैनपाल): प्रदेश में मनीषा की मौत का मामला काफी गरमाता जा रहा है लेकिन ऐसे ही एक घटना करनाल के इंद्री से सामने आई है जहां करनाल के इंद्री कस्बे के गढ़ीबीरबल बीरबल रोड पर उमरपुर गांव के पास एक 17 वर्षीय लड़की की डेड बॉडी सड़क किनारे झाड़ियां से बरामद हुई है। राहगीरों ने सुबह लड़की की डेड बॉडी को पड़ा हुआ देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और साथ ही एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और अभी तक लड़की की पहचान नहीं हो पाई। है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब सुबह 6:00 की घटना है जब लोगों ने डेड बॉडी को यहां पर पड़ा हुआ देखा है । स्थानीय निवासी जयदेव ने कहा कि जैसे ही गांव वालों ने डेड बॉडी को देखा तो तुरंत डायलॉग 112 को सूचना दी गई जिसे मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को बुलाया और जांच शुरू की।
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्री के गढ़ीबीरबल बीरबल रोड पर एक लड़की की डेड बॉडी मिली है ।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जान शुरू की है फिलहाल अभी यह कहना मुश्किल है की लड़की की मौत की वजह क्या है हालांकि इसके सिर पर चोट है लेकिन किस वजह से है वह पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है ।
लड़की ने काले रंग की पेंट और लाल रंग की टीशर्ट पर डाली हुई है और प्राथमिक जांच में लड़की की उम्र करीब 17 वर्ष प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और आसपास के थानों में भी सूचना भेज दी गई है और फोटो सर्कुलेट कर दी गई है ताकि इसकी पहचान हो सके। लड़की के मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।