Edited By Manisha rana, Updated: 07 Sep, 2023 01:44 PM

रोहतक जिले के सांघी गांव के पास ड्रेन नम्बर-8 पर युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच में पाया गया कि युवक जींद जिले के नंदगढ़ गांव का रहने वाला विकास है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के सांघी गांव के पास ड्रेन नम्बर-8 पर 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच में पाया गया कि युवक जींद जिले के नंदगढ़ गांव का रहने वाला विकास है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि युवक की छाती में चोट मारकर हत्या की गई है ।
आधार कार्ड से हुई पहचान
डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें आज सुबह सूचना मिली कि ड्रेन-8 पर एक युवक का शव पड़ा है जिसके छाती में गोली मारी मारकर हत्या की गई है और सिर पर चोट के निशान हैं। युवक की जेब से आधार कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान जींद जिले के नंदगढ़ गांव का रहने वाला विकाश के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों ने बातचीत में बताया विकास गाड़ी चलता है और तीन दिन से घर पर नहीं पहुंचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में रख दिया है। वहीं परिजनों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)