Edited By Isha, Updated: 04 Jan, 2025 03:27 PM
गांव पंजुआना में नहर के निकट एक युवक का शव वृक्ष से लटका मिला है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने 4 लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे
सिरसा: गांव पंजुआना में नहर के निकट एक युवक का शव वृक्ष से लटका मिला है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने 4 लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आगामी जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव पंजुआना में नहर के किनारे वृक्ष से एक युवक का शव लटका हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाते हुए जांच-पड़ताल की तो युवक की पहचान गांव खुईयांनेपालपुर निवासी करीब 28 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई। मृतक तूड़े की ट्रालियों पर मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए कार्रवाई शुरू की।
पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइट नोट प्राप्त हुआ, जिसमें उसने गांव खुईयांनेपालपुर निवासी अजय उर्फ गग्गू, गुरमीत सिंह व गुरबचन सिंह तथा गांव लक्कड़ांवाली निवासी ड्राइवर रमन को दोषी ठहराया है। मृतक ने नोट में लिखा है कि कुछ दिन पूर्व गुरमीत सिंह, राजू उर्फ रूड़ा व रमन ड्राइवर ने अजय उर्फ गग्गू व गुरबचन सिंह की शय पर उसके साथ मारपीट की थी। मृतक ने लिखा है कि वह गग्गू से पैसे मांगता था। लेकिन वापस मांगने पर गग्गू उसके साथ गाली-गलोच करता था।
उक्त लोगों ने उसे मारने की कोशिश की थी और उससे मारपीट कर उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई थी। उक्त लोगों का उसे जान से मारने का ईरादा था, लेकिन वह जैसे-तैसे कर भाग गया। मृतक ने लिखा है कि उसकी मौत के जिम्मेदार गुरमीत सिंह, अजय, रमन व गुरबचन सिंह है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।