Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 14 Apr, 2023 08:10 PM

शहर की अनाज मंडी में जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
महेंद्रगढ़(प्रदीप बालरोडिया): शहर की अनाज मंडी में जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान खरीदारी में आ रही दिक्कतों को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बता दें कि प्रदेश में बेमौसम बारिश की वजह से ज्यादातर किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। बची हुई फसलों को बेचने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी भकन लगते ही डीसी ने अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में सरकार की हिदायत के अनुसार अनाज की परचेज की जा रही है। फसल में नमी को लेकर दिक्कत आ रही थी। उसको लेकर अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने किसानों को भी जागरूक किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)