Edited By Isha, Updated: 24 Jun, 2023 10:12 AM

हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगाट के मर्डर के आरोपी पीए सुधीर सांगवान को कल ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई है। वह आज जेल से बाहर आ सकता है। दूसरी और सोनाली के भाई रिंकू ढाका का कहना है कि वे इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। इस फैसले के विरोध में वे अपने...
हिसार: हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगाट के मर्डर के आरोपी पीए सुधीर सांगवान को कल ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई है। वह आज जेल से बाहर आ सकता है। दूसरी और सोनाली के भाई रिंकू ढाका का कहना है कि वे इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। इस फैसले के विरोध में वे अपने वकीलों से राय करके जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
सोनाली की बेटी यशोधरा भी इन दिनों फतेहाबाद में अपने ननिहाल में रह रही है। वह भी इस फैसले से सदमे में है। यशोधरा का कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ। सोनाली के फेसबुक अकाउंट पर भी एक पोस्ट डाली गई है, जिस पर लिख गया कि बहुत ही दुखद दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई है और देश में न्यायपालिका नाम की कोई चीज नहीं रही। पोस्ट में मां- बेटी की फोटो है।

सोनाली फोगाट का 22- 23 अगस्त को गोवा में मर्डर हो गया था। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर था। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर हत्या की है। आरोप था कि उसे जबरन ड्रग्स दिया गया है। दोनों ही ये ड्रग्स खरीदकर लाए थे। सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था।
